Sunday, May 23, 2010

मधुर संगीत

मधुर संगीत सुनने से आपका चित्‍त प्रसन्‍न हो जाता है तथा आप अपने कार्य को और सुचारू रूप से करने को तत्‍पर हो जाते हैं। गानों का असर भिन्‍न भिन्‍न होता है । सुख प्रदान करने वाले गीत, दुखी गीत, हर्षोल्‍लास वाले नाचने वाले गीत, देश भक्ति गीत, बच्‍चों के गीत, नौजवानो के प्रणय गीत, मदमस्‍त गीत, शिक्षा प्रद गीत, शां‍त गीत, धमाकेदार संगीत वाले गीत, गजलें इत्‍यादि। सबका अपना अपना असर है। किस गीत का कितना असर आप पर होता है यह उसके बोल तथा उसमें दिये गये संगीत पर निर्भर करता है। तथा साथ ही गायक ने कितनी तन्‍मयता के साथ उसको गाया है इसका भी बड़ा असर रहता है। हजारों हजार गाने बने हैं परन्‍तु लोगों की ज़ुबान पर कुछ खास गाने ही होते हैं। जिन्‍हें वे दिल से चाहते हैं।‍

No comments:

Post a Comment